गोरखपुर
पिकअप और कार की टक्कर में एक व्यक्ति घायल
गोरखपुर। रेलवे डाक बंगला तथा व्ही पार्क के पास एक पिकअप और कार की जोरदार टक्कर में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रेलवे डाक बंगला के पूर्वी गेट के निकट हुआ, जहाँ टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पिकअप गेट की बाउंड्री तोड़ते हुए परिसर के अंदर तक घुस गई। वहीं कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के अनुसार, UP 53 CM 1381 नंबर की कार मोहद्दीपुर के पास व्ही पार्क के पश्चिमी छोर से निकलने वाली सड़क की ओर मुड़ रही थी। उसी समय मोहद्दीपुर की ओर से तेज गति से आ रही पिकअप UP 53 GT 6327 ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहाँ उसका उपचार जारी है। पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।
Continue Reading
