Uncategorized
पिंडरा में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का हुआ शुभारंभ
वाराणसी। कांग्रेस के उम्मीदवार और पिंडरा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे अजय राय के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ पुराना बाबतपुर चौराहा के समीप हुआ।अजय राय अपने परिवार के साथ विधि पूर्वक पूजा-अर्चना के साथ कार्यालय का शुभारंभ किये।इस मौके पर क्षेत्र के सम्मानित बुजुर्ग गण, अभिभावक गण, क्षेत्रीय युवा साथी,जिला पंचायत/क्षेत्र पंचायत सदस्यगण, ग्राम प्रधान,पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्तागण उपस्थिति रहे।श्री राय सर्वप्रथन पूजा-अर्चना के साथ क्षेत्र बड़ो का आशीर्वाद लेकर शुभारंभ किये।तपश्चात एक सभा हुई जिसमें लोगो ने क्षेत्र के सम्रग विकास हेतु श्री राय को भारी मतों से छठवी बार विधानसभा भेजने का संकल्प लिया।
इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने कहा की पिंडरा मेरा परिवार है,यह के लोगो मेरा रिश्ता खून से बढ़कर कर है।मैं जो भी हूं पिंडरा के जनमानस के बदौलत हूँ।यहां के लोगो ने जब कोलसला विधानसभा हुआ करता था 1996 में पहली बार विधानसभा भेजा और लगातार पांच बार आशीर्वाद देकर विधायक बनाया और मुझे उम्मीद ही नही पूर्ण विश्वास है की इस बार मुझे पिंडरा की जनता अपने बेटे,अपने भाई,अपने साथी इस अजय राय को विधानसभा भेजेगी।यह कइयों के लिए रंगभूमि हो सकती है पर मेरे लिए आत्म भूमि है यहां के लोग मेरे परिवार के सदस्य है।1996 से अनवरत इस क्षेत्र के लिए मैं कार्यरत हूँ।पिंडरा मेरे परिवार है पिंडरा मेरा पता है।यह वक्त बड़ा नाजुक है और पिंडरा की जनमानस मेरी ताकत है आज प्रदेश भय,अत्याचार,भ्रष्टाचार ,अन्याय,बेरोजगारी, के भेंट चढ़ चुका है पिंडरा क्षेत्र की बात करे तो इस क्षेत्र के साथ 5 वर्ष तक सौतेला व्यवहार किया गया।साथियों अब जबाब देने का समय आ गया है निर्णय लेने का समय आ गया है।अपने भाई अपने बेटे का साथ दीजिये समर्थन कीजिये और इस गूंगी बहरी निकम्मी सरकार को सत्ता से बेदखल करिये।अजय राय आपके साथ खड़े है और आजीवन खड़े रहेंगे।
इस मौके पर क्षेत्र के पार्टी के :- जिला पंचायत सदस्य शरद सिंह भीम, जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह ,जिला पंचायत सदस्य रवि राजभर,जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र यादव, प्रकाश सिंह रामसनेहीे पाण्डेय,प्रो.सतीश राय,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,राजीव कुमार, विग्नेश्वरा नंद उपाध्याय ,ओमप्रकाश ओझा,मनीष मोरोलिया,आनंद सिंह,शैलेन्द्र सिंह,श्याम बाबू सिंह, प्रेम पटेल प्रधान ,राजेश पटेल प्रधान, बसंत पटेल, सुरेन्द्र सिंह, मन्ना राजभर, राकेश सिंह (बचऊ), सुनील सिंह, रिंकू सिंह ,त्रिभुवन पांडे ,आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे