वाराणसी
पिंडरा ब्लाक का एक साल विकास में बेमिसाल
वाराणसी| पिंडरा ब्लॉक के गांवों को आदर्श गांव बनाने के लिए ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र व संरक्षक रविशंकर सिंह द्वारा जनता द्वारा मिले दायित्व के बाद से ही क्षेत्र में लगातार कवायद की जा रही है। पिंडरा ब्लाक अंतर्गत आने वाले गांवो बीते एक साल में दर्जनों विकास कार्यों को कराया गया। जिसमें 40 ग्राम सभाओं में इंटरलॉकिंग का कार्य और ब्लॉक 1000 स्ट्रीट लाइट लगवाने के साथ तहसील व ब्लाक परिसर में हाईमास्ट लगवाया गया।
यही नही बल्कि तहसील ब्लॉक परिसर के अलावा थाना सिंधोरा,फूलपुर,ओदार चौराहे पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गयी।
साथ ही गंगापुर पीएचसी में टाइल्स इंटरलॉकिंग,रंगरोगन पेयजलापूर्ति बैठने के लिये ब्रेंच की व्यवस्था की गयी। औऱ ब्लाक सभागार और ब्लाक प्रमुख कक्ष की मरम्मत और वातानुकूलन का कार्य भी हुआ। और ब्लॉक तक पहुँचने के रास्ते और मुख्यद्वार का निर्माण कार्य जारी है। इसके अलावा ब्लॉक परिसर मे एनम सेंटर का कायाकल्प किया गया उक्त बातें ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र विश्वकर्मा और संरक्षक रविशंकर सिंह ने कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर अपने विकास कार्यों का लेखाजोखा देते हुए बताया, ब्लाक प्रमुख संरक्षक रविशंकर सिंह ने बताया आने वाले समय में प्रदेश केंद्र की समस्त योजनाओं को जनता तक पहुंचाऊंगा व बेरोजगारी भी दूर करने का प्रयास करूंगा