वाराणसी
पाल समाज को राजनीतिक और सामाजिक हक दिलाने के लिए संगठित होने की जरूरत : भैया लाल पाल

सारनाथ (वाराणसी) । पाल विकास समिति के संस्थापक एवं संरक्षक भैया लाल पाल के नेतृत्व में पाल विकास समिति के सदस्यों की एक बैठक सारनाथ स्थित जैन धर्मशाला में संपन्न हुई। जिसमे यह निर्णय किया गया कि पाल समाज को राजनीतिक और सामाजिक हक दिलाने के लिए उन्हें पूरे उत्तर प्रदेश में संगठित किया जाना जरूरी है। ऐसे में पाल समाज की ओर से उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों ने सर्वसम्मति से पाल समाज की मजबूती के लिए प्रदेश के पदाधिकारी का चयन कर घोषणा किया गया।
इसी क्रम में पाल विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मनीष पाल को मनोनीत किया गया तथा प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर हरकेश पाल फौजी को मनोनीत किया गया। जिसका समर्थन समस्त पाल समाज की ओर से किया गया।
इस मौके पर भैया लाल पाल ने कहा कि पूरे समाज को मजबूती के साथ सामाजिक एवं राजनीतिक रूप से अपने हक की लड़ाई को लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि हम लोग पाल समाज के लोगों की हक की लड़ाई लड़ेंगे खासकर पूरे पूर्वांचल में जहां पाल समाज काफी पिछड़ गया है,और अपने को कमजोर समझ रहा है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि यह संगठन पूरे पाल समाज के साथ खड़ा है।
इस बैठक में मुख्य रूप से पाल समाज के संरक्षक भईया लाल, राजू पाल, नीरज पाल सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।