वायरल
पाली कॉलेज में टॉयलेट में चाय कप धोने का वीडियो वायरल

राजस्थान में भजनलाल सरकार के एक साल पूरा होने पर राज्यभर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। इनमें से एक कार्यक्रम पाली जिले के बांगड़ कॉलेज में हुआ, जिसमें प्रभारी मंत्री, कलेक्टर और आईजी समेत कई बड़े अधिकारी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कॉलेज की टॉयलेट में चाय कप धोने का दृश्य दिखाई दे रहा है। वीडियो में कपों को टॉयलेट के सिंक के पास जमीन पर रखकर धोते हुए दिखाया गया है।
यह कार्यक्रम सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था लेकिन वीडियो में दिख रही लापरवाही ने सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे कॉलेज के कर्मचारियों की लापरवाही मान रहे हैं जबकि कुछ इसे बड़ी गलती समझ रहे हैं।
जब इस मामले पर अधिकारियों से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई बयान देने से मना कर दिया। वीडियो सामने आने के बावजूद अभी तक किसी जिम्मेदार अधिकारी की ओर से कोई सफाई नहीं दी गई है।