गोरखपुर
पारिवारिक विवाद में गुस्साए पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या

गोरखपुर। जिले में एक दर्दनाक और हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। पारिवारिक कलह के चलते एक युवक ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से घरेलू विवाद चल रहा था। बुधवार को मामूली कहासुनी के बाद मामला इतना बढ़ गया कि आरोपी ने आपा खो दिया और पत्नी की निर्मम हत्या कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मौके का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, आरोपी पति को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद ही हत्या की मुख्य वजह प्रतीत हो रही है। आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है। मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग इस वीभत्स वारदात से सदमे में हैं और परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं।