चन्दौली
पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय मछुआरों की रिहाई को लेकर सक्रिय हुए भदोही सांसद
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। मुगलसराय के कैलाशपुरी स्थित अपने आवास पर भदोही सांसद डॉ. विनोद कुमार बिंद ने मछलीशहर (जौनपुर) से आए मछुआरा परिवार से मुलाकात की। परिवार का सदस्य पिछले तीन वर्षों से पाकिस्तान की जेल में बंद है।
सांसद ने पीड़ित परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह उनकी रिहाई के लिए लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने बताया कि विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर पाकिस्तानी दूतावास से संपर्क साधने का अनुरोध किया गया है ताकि जल्द से जल्द मछुआरों को भारत वापस लाया जा सके।
सांसद ने परिजनों को आर्थिक सहयोग के साथ बच्चों की शिक्षा और विवाह में मदद का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर परिवारजन भावुक हो उठे और सांसद पर भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके प्रियजन जल्द ही वतन लौटेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, जौनपुर के मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र सहित भदोही और सुल्तानपुर जनपद के कुल आठ मछुआरे 3 दिसंबर 2021 को जीविकोपार्जन हेतु गुजरात गए थे। समुद्री मछली पकड़ते समय 8 फरवरी 2022 को वे अनजाने में पाकिस्तानी समुद्री सीमा में प्रवेश कर गए, जहां पाकिस्तानी सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बताया जाता है कि इन आठ में से मछलीशहर निवासी घोरहु की पाकिस्तान जेल में मौत हो चुकी है। उनका शव भारत लाने में भी सांसद डॉ. विनोद बिंद ने अहम भूमिका निभाई थी।
उल्लेखनीय है कि बंदी मछुआरों की रिहाई को लेकर बिंद समाज की महिलाओं ने कुछ माह पूर्व सांसद को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में हीरावती (पति विनोद बिंद), पार्वती देवी (पति लालमणि), कुसुम (पति सुरेश कुमार बिंद) और अनीता (पति नीरज कुमार) ने भावुक अपील की थी।
सांसद डॉ. बिंद ने कहा— “यह मेरी जिम्मेदारी है कि हमारे भाई पाकिस्तान की जेल से छूटकर सुरक्षित घर लौटें। मैं इस मामले को शासन स्तर तक पहुंचा चुका हूं और हरसंभव प्रयास जारी रहेगा।”
