बड़ी खबरें
पाकिस्तानी आर्मी पर आतंकी हमला, 17 जवानों की मौत

सेना के हेलीकॉप्टर को भी आतंकियों ने बम से उड़ाया
रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
आतंकवाद को पनाह देने वाला पाकिस्तान अब उसी का शिकार हो रहा है। पाकिस्तान की सेना पर आतंकवादियों ने बड़ा प्रहार किया है। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू शहर में सोमवार (15 जुलाई ) को सुबह भीषण विस्फोट हुआ है। बन्नू इलाके में सेना का कैंट एरिया है। सेना के कैंट पर आतंकियों ने हमला किया है। बताया जा रहा है कि सेना के हेलीकॉप्टर को भी आतंकवादियों ने मार गिराया है। आतंकवादियों के हमले में पाकिस्तानी सेना के 17 सैनिक मारे गए हैं। जिनमें दो मेजर और 2 कैप्टन रैंक के अधिकारी शामिल थे।
इस हमले में शहर की कई इमारतों और दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। सुबह 4:40 बजे अचानक हुए इस विस्फोट से आसपास के लोगों में डर का माहौल है। हाफिज गुल बहादुर के नेतृत्व वाले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के एक गुट जैश फुरसान-ए-मुहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
बता दें कि पाकिस्तान का बन्नू जिला एक संवेदनशील इलाका माना जाता है। यहां कई चरमपंथी संगठन सक्रिय हैं। इस जगह को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का गढ़ माना जाता है। यहां इससे पहले भी सैनिक छावनी पर कई बार हमले हो चुके हैं।