वाराणसी
पांच सौ रुपए के लिए किशोर ने रच दी मनगढ़ंत कहानी छह दिन बाद घर पहुंचा किशोर
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। थाना क्षेत्र के केराकतपुर गांव.से गायब एक किशोर बुधवार की दोपहर में अपने घर पहुंचकर जब आप बिती बताई तो परिजनों में कुहराम मच गया । परिजनों की सूचनापर पुलिस मोंके पर पहुंच कर आसपास लगे सीसी टीवी कैमरे से घटना का पता लगाने में.जुटी है।
केराकतपुर गांव के नन्द लाल कन्नौजिया का बेटा सुधांशू कन्नौजिया 14 साल विगत 27 अक्टूबर को गांव में ही एक जगह भंडारे में.खाना खाने गया था। सुधांशू ने बताया की जब खाना खाकर वापस आ रहे थे। तो घर से सौ मीटर दूर.रूक कर पेशाब करने लगा तो एक काली रंग की होंडा मोटरसाइकिल से म़ुह पर काले रंग का माक्स लगाकर आए और बोले की तुम हमारे गोदाम से लोहा चोरी करते.हो। यह कहते.हुए। बाईक पर बैंठाकर हमे पास के ही एक कबाड़ की गोदाम में ले जाकर हांथ पैर बांधकर मुंह को कपडे से बांध दिया । और गोदाम के एक किनारे छोड दिया। छह दिन तक कुछ भी खाने पीने को नहीं दिया। बुधवार की सुबह लगभग 11.30 बजे किसी तरह से बंधक से छुटकर जब गेट खोलकर भागने लगा तो पिछा करके गोदाम का एक आदमी अपनी बुलट से मेरे घर.तक आया और मारने लगा परिवार कै लोग देखकर जब उसे दौडाया तो.वह भाग गया। घर पहुंच कर किशोर ने पुरी घटना परिवार को बताई । परिजनों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दिया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से घटना का पता लगाने म़े लगी है। थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज है। किशोर के द्वारा बताए गये। सारे बिंदु से जांच की जा रही है। थाना अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने कड़ाई से पूछताछ की और कुछ बातें और निकलकर सामने आई पांच सौ रुपए किसी कस्टमर से कपड़ा प्रेस करने का लेकर किशोर 27 तारीख से ही कैंट स्टेशन पर सोता था जब पैसे खत्म हो गए तो यह मनगढ़ंत कहानी घर वालों को सुनाया घरवालों के दर से और पुलिस को गुमराह कर रहा था घर वाले घटना की सारी जानकारी लोहता थाने पर दिए।