अपराध
पहड़िया इलाके में 27 वर्षीय युवती का मिला शव
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| सारनाथ थाना क्षेत्र के पहड़िया इलाके में 27 वर्षीय युवती का मिला शव, सूचना पर पहुंची सारनाथ पुलिस सहित सहायक पुलिस आयुक्त ने भेजा दीन दयाल अस्पताल, प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार युवती मूर्छित अवस्था में थी जिसे पुलिस ने अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, मृतका बलिया की रहने वाली थीं, जिसका चोलापुर थाना के अमरपट्टी निवासी अतुल सिंह के विरुद्ध थाना कैंट में 2 लालपुर में 1 मुकदमा भी विचाराधीन था, सूचना पर अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन प्रबल प्रताप सिंह सहित प्रभारी निरीक्षक लालपुर सतीश यादव पहुंचे राजकीय अस्पताल, युवती के सम्बंध में पुलिस कर रही पुछताछ|
Continue Reading