राज्य-राजधानी
पश्चिम बंगाल में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, चार की मौत
बीजेपी विधायक ने लगाया बड़ा आरोप
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में शुक्रवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई। घटना के बाद मौके पर बचाव दल पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घायलों को कल्याणी के जेएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बीजेपी विधायक ने लगाया बड़ा आरोप
इस हादसे पर कल्याणी से बीजेपी विधायक अंबिका राय ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि यह पटाखा फैक्ट्री घनी आबादी वाले इलाके में अवैध रूप से चलाई जा रही थी और प्रशासन की मिलीभगत के बिना ऐसा संभव नहीं था। उन्होंने इस घटना की एनआईए जांच की मांग करते हुए कहा कि विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा।
बंगाल में पहले भी हो चुके हैं ऐसे धमाके
पश्चिम बंगाल में अवैध पटाखा फैक्ट्रियों में धमाकों की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। बीते छह महीनों में दक्षिण 24 परगना के चंपाहाटी और डायमंड हार्बर में भी ऐसे हादसे सामने आए थे। इससे पहले भी बंगाल में कई बार विस्फोटों के कारण लोगों की जान जा चुकी है, जिससे राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठते रहे हैं।
बढ़ रही हैं घटनाएं, प्रशासन पर उठ रहे सवाल
इस तरह की घटनाओं से राज्य सरकार और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। विस्फोटक पदार्थों का अवैध तरीके से इस्तेमाल और प्रशासन की निष्क्रियता पर लगातार विपक्ष हमलावर है। अब देखना यह होगा कि क्या इस घटना की निष्पक्ष जांच होती है या फिर यह मामला भी राजनीति की भेंट चढ़ जाता है।