वाराणसी
पशू सेवक संदीप ने शुरु किया अनशन, कहा इन्साफ मिलने तक अन्न नही ग्रहण करुगां
चन्दौली| पिछले दिनों 2०फरवरी को पशू सेवक संदीप जायसवाल पर जानलेवा हमले मे क्षेत्रीय पुलिस के द्वारा इन्साफ ना मिलते देख संदीप ने बाई डाक वरिष्ठ अधिकारों को अवगत कराया लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नही हो रही| इसी बात से नाराज होकर 1 मार्च से अन्य ग्राहण करना छोड़ दिया था और आज सुबह करीब 8 : 00 बजे से मुगलसराय रोड लतीफ हास्पिटल के आसपास भूख हड़ताल पर बैठ गये है संदीप का कहना है कि जब तक मेरे साथ इन्साफ नही होगा तब तक मै अनशन पर ही बैठा रहूगां|
Continue Reading