पूर्वांचल
पशु सेवा केंद्र का अधूरा निर्माण छोड़कर लापरवाह ठेकेदार गायब
रिपोर्ट - विकास सिंह (ब्यूरो चीफ, जौनपुर)
जौनपुर। मीरगंज क्षेत्र के गोधना गांव में 10 लाख 66 हजार की लागत से बन रहे पशु सेवा केंद्र का निर्माण अधूरा छोड़कर ठेकेदार गायब हो गया है। गोधना गांव के ग्रामीण वासी निर्माण कार्य पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
गांव के सैकड़ो पशुपालकों ने कहा कि, ठेकेदार की लापरवाही से ग्रामीणों को सरकार की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। काम 2019 में ही पूरा होना था। मछलीशहर ब्लॉक के ग्राम पंचायत गोधना का पशु सेवा केंद्र का भवन काफी जर्जर हो चुका था। इसके बाद शासन से 2014 में नया भवन बनाने के लिए 10 लाख 66 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई। जिसका निर्माण ठेकेदार ने एक जून 2022 को शुरू किया और कुर्सी भरने के बाद कुछ दीवार बनाकर 22 अगस्त 2022 को काम बंद कर दिया। इसके बाद फिर निर्माण कार्य नही शुरू हो पाया। तब से ग्रामीण इंतजार ही कर रहे हैं।
कार्य के रुक जाने से गोधना, अगहुआ, सहनी, गुरगुजी, रामपुरखुर्द, रामगढ़,चौकीकला, चौकीखुर्द, चितांव, भटेवरा, ऊचडीह, टिकरा, बरावा और जगदीशपुर के पशुपालकों को दिक्कत हो रही है। इस मामले में पशुधन प्रसार अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि ठेकेदार ने काम शुरू किया था, लेकिन अब बंद कर दिया है। इसकी सूचना विभाग को दे दी गई है।