अपराध
पशु क्रूरता के मामले मे 3 अभियुक्त चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार
वाराणसी: अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान गाजीपुर से वाराणसी की तरफ तेज गति से आ रहे एक ट्रक नं0-UP 63 K 9554 को रोककर चेक किया गया तो ट्रक के अंदर कुछ पशु बड़ी ही क्रूरता पूर्वक लदे पाये गये, जिसके आधार पर अभियुक्तगण विष्णु कुमार पुत्र कमला राय यादव निवासी ग्राम मानाचक थाना कोइलवर जनपद भोजपुर राज्य बिहार मुकेश कुमार यादव पुत्र सुदर्शन यादव निवासी ग्राम मानाचक थाना कोइलवर जनपद भोजपुर राज्य बिहार व भगवान दास पुत्र माधव प्रसाद सिंह निवासी ग्राम नीनवार थाना लालगंज जनपद मिर्जापुर को बनकट तिराहा से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ़्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-434/2023 धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
