वाराणसी
पल्लवी पटेल ‘किसान कमेरा’ की रक्षा के लिए संकल्प सभा में भरेंगी हुंकार
किसान कमेरा रक्षा संकल्प सभा का कोर कमेटी मोहनसराय किसान संघर्ष समिति की बैठक में सर्वसम्मत से हुआ निर्णय
वाराणसी। मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के कोर कमेटी की बैठक बैरवन मे हुई जिसमे वाराणसी मे किसान कमेरा समाज के वैधानिक हक हकूक की रक्षा हेतु बैरवन मे 11 मार्च 2024 को किसान कमेरा रक्षा संकल्प सभा करने का सर्वसम्मत से निर्णय हुआ। आवश्यक बैठक कार्यवाहक अध्यक्ष कृष्ण प्रसाद पटेल उर्फ छेदी बाबा की अध्यक्षता मे हुई एवं संचालन दशरथ पटेल एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रेम शाह ने किया। उक्त सभा मे ट्रान्सपोर्ट नगर से प्रभावित बैरवन, करनाडाड़ी, सरायमोहन और मिल्कीचक के किसानो के साथ रिन्ग रोड, स्पोर्ट्स सिटी, काशी द्वार, वरूणा विहार, आवासीय योजना, वर्ल्ड सिटी एवं वैदिक सिटी के किसान कमेरा रक्षा संकल्प सभा मे शामिल होगे। बैठक मे कृष्ण प्रसाद पटेल उर्फ छेदी बाबा ने कहा कि शासन – प्रशासन की वादाखिलाफी से विश्वास उठ गया है इसलिए कमेरा समाज अपनी एकमात्र बेटी पल्लवी पटेल से आशा और विश्वास रखा है क्योकि वे कमेरा समाज के वैधानिक हक हकूक हेतु हमेशा संघर्ष करती है।
वाराणसी मे साजिश के तहत ट्रांसपोर्ट नगर, रिन्ग रोड, स्पोर्ट्स सिटी, वरूणा बिहार, आवासीय योजना, काशी द्वार, वर्ल्ड सिटी एवं वैदिक सिटी के नाम पर कमेरा समाज की उपजाऊ जमीन को हडपकर उजाड़ने की साजिश रची जा रही है जिसको माकूल जबाब देने हेतु किसान कमेरा समाज को रक्षा हेतु संकल्प लेना होगा। बैठक मे प्रमुख रूप से दशरथ पटेल, उदय पटेल, राम नरायन,प्रेम पटेल, लल्लू पटेल, मनोज पटेल, राकेश पटेल, मन्नू पटेल, रवि पटेल, जय प्रकाश, विजय नारायण वर्मा, बिरजू पटेल, विजय गुप्ता, उमाशंकर, रमेश पटेल शामिल थे।