Connect with us

चन्दौली

पर्यावरण रक्षा का संकल्प लेकर कोलकाता से केदारनाथ की यात्रा पर निकले देबू पाल

Published

on

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण का संदेश लेकर कोलकाता निवासी 52 वर्षीय देबू पाल साइकिल से केदारनाथ चारधाम की यात्रा पर निकले हैं। शुक्रवार की प्रातः वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी प्रेरणादायक यात्रा का उद्देश्य साझा किया।

देबू पाल ने बताया कि वे यादवपुर (कोलकाता) के निवासी हैं और आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद पर्यावरण रक्षा का संकल्प लेकर 19 मार्च को साइकिल से यात्रा पर निकले हैं। उनका लक्ष्य एक लाख पौधे के बीजों को विभिन्न स्थानों पर बोना है, जिससे भविष्य में हरियाली बढ़े और प्रदूषण में कमी लाई जा सके।

यात्रा मार्ग के बारे में उन्होंने बताया कि वे कोलकाता से रानीगंज, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, झरिया, हजारीबाग, शेरघाटी, औरंगाबाद, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ, सैयदराजा और चंदौली होते हुए शुक्रवार को पीडीडीयू नगर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने खजूर, यूकेलिप्टस, बबूल, सागौन, शीशम, साखू समेत कई प्रजातियों के पौधों के बीज सड़क किनारे मिट्टी खोदकर डाले हैं।

देबू पाल का कहना है कि उन्हें न केवल उम्मीद बल्कि पूरा विश्वास है कि इन बीजों से कुछ वर्षों में बड़े पेड़ विकसित होंगे, जिससे पर्यावरण को स्थायी लाभ मिलेगा। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे पर्यावरण की रक्षा के लिए संकल्प लें और अधिक से अधिक पौधारोपण करें।

Advertisement

आगे की यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वे वाराणसी, अयोध्या और हरिद्वार होते हुए केदारनाथ पहुंचेंगे। इस कठिन लेकिन प्रेरणादायक यात्रा के जरिए देबू पाल समाज को यह संदेश देना चाहते हैं कि पर्यावरण की रक्षा किसी एक की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सबका सामूहिक कर्तव्य है।

उनके इस प्रयास की नगरवासियों और पर्यावरण प्रेमियों द्वारा सराहना की जा रही है। वास्तव में, देबू पाल का यह समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरेगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page