मऊ
परिणय सूत्र में बंधे 62 जोड़े मऊ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह संपन्न
मऊ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कम्यूनिटी हॉल परिसर में 62 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी परदहा ने की। इसमें बड़राव से 12, फतहपुर मण्डाव से 5, रतनपुरा से 1, घोसी से 2, मुहम्मदाबाद गोहना से 15, रानीपुर से 6, दोहरीघाट से 9, कोपागंज से 8 और परदहा से 4 जोड़े शामिल हुए।
मुख्य अतिथि विनय कुमार, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के सदस्य ने बताया कि जिले का लक्ष्य 1051 जोड़ों का विवाह कराना हैं जिसमें से अब तक 393 जोड़ों का विवाह कराया जा चुका है।
आज के कार्यक्रम में 62 जोड़े विवाह बंधन में बंधे।विवाह समारोह में जोड़ों को साड़ी सेट, दूल्हे के लिए पैंट-शर्ट का कपड़ा, चांदी की बिछिया और पायल, स्टील डिनर सेट, प्रेशर कुकर, ट्रॉली बैग, वैनिटी किट और दीवार घड़ी जैसे उपहार दिए गए।
इसके अलावा प्रत्येक जोड़े के खाते में ₹35,000 की धनराशि भेजी जाएगी। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने लोगों से इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।