वाराणसी
परिणय सूत्र में बंधे आयुषी संग अंकित
वाराणसी। शहर के नखास निवासी प्रमुख समाजसेवी एवं टिम्बर कारोबारी ओमप्रकाश यादव के सुपुत्र अंकित यादव का शुभ विवाह गुरुवार की रात रथयात्रा महमूरगंज मार्ग पर चौरसिया लान में मिसिर पोखरा के प्रतिष्ठित नागरिक मार्कण्डेय यादव की सुपुत्री आयुषी यादव के साथ धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर पूर्वांचल के गणमान्य लोगों, राजनेताओं, पत्रकारों एवं समाज के अन्य वर्ग के लोगों ने वर एवं नववधू को आशीर्वचन प्रदान किया।
Continue Reading