Connect with us

गाजीपुर

परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से संपन्न, ब्राह्मण समाज ने दिखाया एकता का स्वरूप

Published

on

भारतीय ब्राह्मण समिति के बैनर तले जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में हुआ आयोजन

सैदपुर (गाजीपुर)। भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम जी का जन्मोत्सव गाजीपुर जिले में भारतीय ब्राह्मण समिति द्वारा पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। सैदपुर-सादात मार्ग स्थित नारायणपुर ककरही परशुराम मंदिर में मुख्य आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन, पूजन और आरती से की गई। परंपरा और आधुनिकता का संगम दर्शाते हुए इस बार विशेष रूप से केक काटकर परशुराम जयंती मनाई गई। मुख्य पुजारी गंगा पांडे एवं डॉ. इंद्रजीत पांडे की अगुवाई में प्रमुख ब्राह्मणजन—राजकुमार पांडे, जयशंकर तिवारी, जयप्रकाश पांडेय, ललित मोहन पांडे, रोहित पांडे, सुधाकर पांडे और संतोष दुबे ने शंखनाद कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

अपने संबोधन में डॉ. इंद्रजीत पांडे ने बताया कि इस वर्ष सीमित समय में आयोजन किया गया, परंतु आगामी वर्ष इसे और विस्तृत रूप में मनाने की योजना है, जिसमें सैदपुर, देवकली, सादात, जखनिया सहित अन्य क्षेत्रों को जोड़ा जाएगा।

Advertisement

आयोजन में स्थानीय सहयोगियों की भूमिका अहम रही। सतीश तिवारी, धर्मेंद्र मिश्रा एवं श्रीजी मेडिकल स्टोर के डिंपू पांडे समेत अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया।

कासिमाबाद, जमानिया व गाजीपुर में भी आयोजन
कासिमाबाद के महाराणा प्रताप ब्लॉक कार्यालय पर समिति के जिला अध्यक्ष विजय शंकर तिवारी एवं महामंत्री अशोक मिश्रा के नेतृत्व में परशुराम जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में सतीश उपाध्याय और सुरेश पांडे द्वारा भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इसी क्रम में जमानिया और गाजीपुर शहर में भी ब्राह्मण मंच द्वारा भव्य आयोजन संपन्न हुए, जिनमें जनसहभागिता उल्लेखनीय रही।

सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बना उत्सव
जन्मोत्सव के अवसर पर पूरे जनपद में ब्राह्मण समाज की एकता, संस्कृति एवं सनातन मूल्यों की झलक देखने को मिली। आयोजनों की श्रृंखला आने वाले समय में समाज को और अधिक सशक्त एवं संगठित करने की प्रेरणा बनेगी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa