वाराणसी
परमानंदपुर में गरजा वीडीए का बुलडोजर, अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

वाराणसी। जिले में वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) का सख्त रवैया सोमवार को भी देखने को मिला। शिवपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर में 60 हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र में हो रही अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर जोनल अधिकारी शिवाजी मिश्र के नेतृत्व में की गई। पुलिस बल की मौजूदगी में प्रवर्तन टीम ने अवैध रूप से विकसित की जा रही प्लॉटिंग को तहस-नहस कर दिया।
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि इस प्लाटिंग के पीछे कौन था। मौके पर अज्ञात के खिलाफ नोटिस चस्पा किया गया और लाउड हेलर से आसपास के लोगों को चेतावनी दी गई कि बिना वैध लेआउट और नक्शा पास कराए कोई भी प्लॉट न खरीदें।
इससे पहले वीडीए ने रोहनिया थाना क्षेत्र के पंडितपुर में भी 08 बीघे में हो रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया था। यहां शीतला प्रसाद द्वारा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर नोटिस थमाया गया। लगातार की जा रही इस तरह की कार्रवाइयों से अवैध कॉलोनी डिवेलपर्स में हड़कंप मच गया है।