वाराणसी
परमंदापुर में अधूरा खड़ंजा बना मुसीबत, विवाद में फंसा निर्माण कार्य
वाराणसी। जिले के जंसा थाना क्षेत्र के परमंदापुर गांव में हनुमान मंदिर से लेकर पुरानी मस्जिद तक खड़ंजे का निर्माण कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा है। इस मार्ग पर खड़ंजा निर्माण का जिम्मा ठेकेदार मोहम्मद साहिल ने लिया था। कार्य शुरू भी हुआ लेकिन गांव के नाटे यादव और दिनेश केसरी के बीच पुराने विवाद के चलते यह बीच में ही रुक गया।
स्थानीय लोगों की मानें तो ठेकेदार को फोन पर बार-बार निर्माण कार्य न करने की चेतावनी दी जा रही है। इस कारण सड़क का कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है और लोगों को बारिश के दिनों में कीचड़ व फिसलन से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गांव में इस मुद्दे पर न तो ग्राम प्रधान राजेश पटेल ने कोई स्पष्ट कदम उठाया है और न ही प्रशासन की ओर से कोई हस्तक्षेप सामने आया है। ग्रामीणों की मांग है कि विवाद को अलग रखते हुए निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराया जाए, ताकि आवागमन में सुविधा हो सके और क्षेत्र का विकास अवरुद्ध न हो।
