वाराणसी
पद्म विभूषण पं. छन्नूलाल मिश्र की तबीयत बिगड़ी, बीएचयू में भर्ती

वाराणसी। देश के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक और पद्म विभूषण से सम्मानित पं. छन्नूलाल मिश्र की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें मीरजापुर से वाराणसी के बीएचयू अस्पताल रेफर किया गया। यहां सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
मीरजापुर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के अनुसार, पंडित मिश्र को चेस्ट इंफेक्शन और खून की कमी की समस्या है। स्वास्थ्य में सुधार न होने पर शनिवार रात उन्हें BHU रेफर किया गया। बीएचयू पहुंचने के बाद चिकित्सा विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ. एस.एन. संखवार सहित विशेषज्ञों की टीम उनकी देखरेख कर रही है।
पंडित मिश्र की छोटी बेटी डॉ. नम्रता मिश्रा ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से मीरजापुर में रह रहे थे और लगातार स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें बनी हुई थीं। अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर परिजनों ने डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें वाराणसी लाया।
बीएचयू में भर्ती होने की जानकारी मिलते ही एमएलसी धर्मेंद्र राय और सुरेश सिंह अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। परिवार का कहना है कि डॉक्टर हर संभव प्रयास कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही पंडित मिश्र स्वस्थ हो जाएंगे।
मूल रूप से आजमगढ़ जिले के हरिहरपुर गांव निवासी पं. छन्नूलाल मिश्र शास्त्रीय संगीत की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं। उन्हें भारतीय संगीत में असाधारण योगदान के लिए पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी बेहद करीबी माने जाते हैं और लोकसभा चुनाव में उनके प्रस्तावक भी रह चुके हैं।
इन दिनों वह मीरजापुर नगर के महंत शिवाला स्थित गंगा दर्शन कॉलोनी में अपनी छोटी पुत्री के साथ रह रहे थे। बीते दिनों मीरजापुर मेडिकल कॉलेज की टीम ने भी उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया था, लेकिन स्थिति में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ। इसी कारण उन्हें वाराणसी बीएचयू रेफर किया गया।