वाराणसी
पथ विक्रेताओं और पत्रकारों को किया गया सम्मानित
जयदेश न्यूज़ की रिपोर्टर अंजली मिश्रा को आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र (दयालु) ने अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
वाराणसी। भारतीय पथ विक्रेता संघ की वाराणसी इकाई द्वारा पथ विक्रेताओं के विकास और उन्नति के लिए किए गए कार्यों के दृष्टिगत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को सम्मानित करने एवं वाराणसी के स्वनिधि मित्रों के द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के लिए उत्कृष्ट प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को पराड़कर स्मृति भवन में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु एवं विधान परिषद सदस्य तथा भाजपा के जिला अध्यक्ष हंस राज्य विश्वकर्मा रहें। उन्होंने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पथ विक्रेता संघ के संस्थापक आशीष गुप्ता ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
संस्था के अध्यक्ष बांकेलाल, बाल अधिकार आयोग के सदस्य अशोक यादव, हिंदू युवा वाहिनी के मनीष पांडे, महानगर राज्य मंत्री बृजेश चौरसिया, डॉ संजय दुबे, सारनाथ वार्ड के भाजपा पार्षद अभय पांडे ने पत्र विक्रेताओं का उत्साहवर्धन किया।इसके अलावा भारतीय पथ विक्रेता संघ के सम्मान समारोह के बीच जयदेश न्यूज़ की रिपोर्टर अंजली मिश्रा को आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र (दयालु) ने अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पथ विक्रेताओं में सुरेश भारती, पलटन राम, विनोद गुप्ता, ममता देवी, राकेश अग्रहरी, केवला देवी, अतुल सत्यम, सत्यनारायण प्रजापति, राजा बाबू जायसवाल, राजकुमार आदि को सम्मानित किया गया तथा मंगल सिंह प्रमोद कुमार ठाकुर, शिवजी चौरसिया, सीमा, सुनील केसरी, शिवम, शिव कुमार जायसवाल, देवेंद्र शाह आदि पथ विक्रेताओं को पत्र विक्रेता का पहचान पत्र प्रदान कर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम का समापन आशीर्वाद गिरि महाराज ने किया। कार्यक्रम में पत्रकार बंधुओ में अंजली मिश्रा, छोटू पटेल, अनिल मिश्रा, राजेश प्रसाद जायसवाल, साक्षी सिंह, अरुण मिश्रा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें।