Connect with us

वायरल

पत्रकार हत्याकांड के आरोपी कन्हैया अवस्थी की मौत

Published

on

परिवार के अन्य सदस्य भी जेल में बंद

उन्नाव जिले के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मनगर निवासी पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी की हत्या के मामले में जेल में बंद मुख्य आरोपी कन्हैया अवस्थी की इलाज के दौरान मौत हो गई। कन्हैया को गुरुवार रात तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर कानपुर हैलट और फिर लखनऊ पीजीआई रेफर किया गया। शुक्रवार सुबह केजीएमयू, लखनऊ में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पत्रकार शुभममणि की 2020 में हुई थी हत्या

शुभममणि त्रिपाठी की 19 जून 2020 को शुक्लागंज रोड पर सहजनी के पास दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में कन्हैया अवस्थी, उनकी पत्नी दिव्या अवस्थी, देवर राघवेंद्र अवस्थी सहित कुल 12 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया

Advertisement

कन्हैया अवस्थी की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी। बुधवार रात करीब 11 बजे भी उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया था। वहां से हालत में सुधार होने के बाद उन्हें वापस जेल लाया गया। लेकिन गुरुवार रात करीब 10:30 बजे उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई। जिला अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद उन्हें कानपुर हैलट और फिर लखनऊ पीजीआई रेफर किया गया।

लखनऊ पीजीआई में भर्ती न हो पाने पर कन्हैया को केजीएमयू ले जाया गया। शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जेल अधीक्षक पंकज सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम लखनऊ में कराया जाएगा।

परिवार के अन्य सदस्य भी जेल में बंद

पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी हत्याकांड में कन्हैया अवस्थी की पत्नी दिव्या अवस्थी और छोटे भाई राघवेंद्र अवस्थी सहित पांच अन्य आरोपी पहले से जेल में बंद हैं। हत्या के इस मामले ने उस समय जिले में सनसनी फैला दी थी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page