गाजीपुर
पत्रकार वेद प्रकाश और सुरेश चंद पांडेय का मनाया गया जन्मदिन

जखनियां (गाजीपुर)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जखनिया चौजा तिराहा के पास वरिष्ठजनों ने केक काटकर बापू को नमन किया और उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा ली। इस मौके पर वातावरण महात्मा गांधी के आदर्शों और उनके संघर्षों को याद करने से ओत-प्रोत हो उठा।
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि गांधी जयंती के साथ ही जखनिया के वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश पांडेय और सुरेश चंद पांडेय का जन्मदिन भी केक काटकर एवं मिठाई बाँटकर धूमधाम से मनाया गया।
वरिष्ठ अधिवक्ता अखिलानंद सिंह ने कहा कि “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अकेले ही गुलामी की जंजीरों को तोड़ने के लिए निकल पड़े थे। उनका संघर्ष हर भारतीय के अंदर आज़ादी का जुनून जगाता है। हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।”
उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन सचिव अशोक मद्धेशिया ने कहा कि “महात्मा गांधी के विचारों को समझना और अपनाना आज भी उतना ही ज़रूरी है। उनका अकेले संघर्ष करना देश में क्रांति ले आया।”
इस अवसर पर ग्राम प्रधान अजीत सिंह, भाजपा नेता अवधेश यति, लक्ष्मण चौहान, बुच्ची यादव, सत्यम दुबे सहित वरिष्ठ पत्रकारगण भी उपस्थित रहे और दोनों पत्रकारों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।