मऊ
पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या से प्रदेशभर में आक्रोश
मऊ। सीतापुर जिले की महोली तहसील में दैनिक जागरण के साहसी पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने से प्रदेशभर के पत्रकारों में आक्रोश है। तीन दिन बीत जाने के बावजूद अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, जिससे पत्रकारों के बीच असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। इसी को लेकर घोसी में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की इकाई ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अभिषेक गोस्वामी को सौंपा।
ज्ञापन में हत्या के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है, जिसमें उनका इनकाउंटर करने और अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने की बात कही गई है। इसके अलावा दिवंगत पत्रकार के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की अपील की गई। पत्रकार संगठनों ने प्रदेश में लगातार बढ़ रही हमलों की घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त की और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग उठाई, जिससे पत्रकार निडर होकर अपने कर्तव्यों का पालन कर सकें।
पत्रकारों का मानना है कि प्रशासन और पुलिस की लापरवाही इस तरह की घटनाओं को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश स्तर पर उच्च स्तरीय जांच कर दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेशभर में बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेकर त्वरित कदम उठाने की अपील की गई। इस दौरान पत्रकारों के साथ-साथ तहसील बार एसोसिएशन के कई पदाधिकारी और अन्य लोग भी मौजूद रहे।