वाराणसी
पत्रकारों की हर समस्या का समाधान शीघ्र करेगी सरकार : अनिल राजभर
काशी पत्रकार संघ से जुड़े वाराणसी प्रेस क्लब ने किया 60 साल के ऊपर के वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित
वाराणसी । पराड़कर स्मृति भवन में गुरुवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस पर काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ अत्रि भारद्वाज ने पूर्वानुमान 9:00 बजे ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर संघ के महामंत्री अखिलेश मिश्रा समेत तमाम पत्रकार मौजूद रहे । संघ भवन के गर्देसभागार में सायंकाल 6:00 बजे से 60 साल के अधिक उम्र के वरिष्ठ पत्रकारों के लिए एक सम्मान समारोह तथा रात्रि भोज का आयोजन किया गया था । यह आयोजन काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में किया गया था ।
समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर रहे । उन्होंने इस अवसर पर कहा कि पत्रकारों की पेंशन, स्वास्थ्य समेत सभी समस्याओं का समाधान प्रदेश सरकार करेगी । इस संबंध में देश के अन्य राज्यों में पत्रकारों को जो सुविधाएं मिल रही हैं उसकी पूरी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मंगा ली गई है । श्रम विभाग में जिन पत्रकारों के मामले लंबित हैं उनका भी शीघ्र निस्तारण किया जाएगा ।
समारोह को पिंडरा के विधायक डॉक्टर अवधेश सिंह, एमएलसी धर्मेंद्र राय तथा वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम में सपा के एमएलसी आशुतोष सिन्हा भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा ने किया जबकि अध्यक्षीय संबोधन संघ के अध्यक्ष डॉ अत्रि भारद्वाज ने किया ।
इस मौके पर संघ के महामंत्री अखिलेश मिश्रा, वाराणसी प्रेस क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह समेत अन्य पदाधिकारी तथा पूर्व अध्यक्ष योगेश कुमार गुप्त, कृष्णदेव नारायण राय, सुभाष चंद्र सिंह, प्रदीप कुमार, संघ के कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्त, कार्य समिति सदस्य अरुण कुमार सिंह समेत वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी मौजूद रहे ।
इस अवसर पर रात्रि भोज का भी आयोजन किया गया था । जिसमें सभी पत्रकार और उनके परिवार के सदस्य मौजूद रहे । कुछ कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी और वह हवाई लूटी । भोजपुरी की जानी-मानी लोक गायिका प्रियंका पायल ने जहां भोजपुरी गीतों से समा बाधा वही देव कुमार केसरी के पुत्र ने आंखों पर पट्टी बांधकर अक्षरों को पढ़ने की कला का अद्भुत प्रदर्शन किया । समारोह में जिन वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित किया गया उसमें सर्वश्रेष्ठ गोपेश पांडे, सुधाकर दुबे, जलेश्वर उपाध्याय, प्रदीप कुमार, आरएसएस सोलंकी, राम शेर सिंह समेत अन्य लोग शामिल रहे ।