वाराणसी
पत्नी ने पति सहित ससुरालियों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
वाराणसी। जिले के चितईपुर थाना क्षेत्र के सुसुवाही मोहनपुरी कॉलोनी निवासी प्रियंका पांडेय ने अपने पति आशुतोष पांडेय, सास उर्मिला देवी और ससुर नीलांबर पांडेय के खिलाफ जान से मारने की कोशिश समेत अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रियंका ने बताया कि उसकी शादी 2013 में आशुतोष से हुई थी और पति शराब का आदी है।
प्रियंका का आरोप है कि आशुतोष अक्सर मारपीट करता है और उसका किसी दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध भी है। 4 दिन पहले सुबह आठ बजे नशे में घर लौटे आशुतोष ने हत्या के इरादे से उस पर हमला किया। बीच-बचाव के दौरान सास और ससुर ने भी उसका साथ दिया। जब बचाव में उनका बेटा आया, तो उसे भी पीटा गया।
पुलिस को सूचना देने पर आशुतोष वहां से फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक चितईपुर प्रवीण कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
