वाराणसी
पत्नी ने पति-ससुराल वालों पर किया केस
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसीपुर इलाके में काजल सोनकर की तहरीर पर उसके पति सहित पांच ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है।
काजल ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके पति धर्मेंद्र, सास उषा, ससुर मुन्ना लाल, ननद निहारिका और देवर अमन दहेज के लिए उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। तहरीर के अनुसार, 21 अक्टूबर को मामूली बात पर आरोपियों ने लाठी-डंडे से हमला किया और गालियां दीं, जिससे काजल के चेहरे, जांघ, हाथ और रीढ़ की हड्डी पर गंभीर चोटें आईं।
उसने आरोप लगाया कि आये दिन उससे छेड़छाड़ की जाती है और विरोध करने पर देवर द्वारा पिटाई की जाती है। 22 अक्तूबर को जब वह पुलिस चौकी के लिए निकली, तो आरोपियों ने धमकी दी कि अगर वह बाहर गई तो जिंदा जला देंगे।
भेलूपुर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार त्रिपाठी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोप के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
