अपराध
पति ने गर्भवती पत्नी की चाकू घोंपकर की हत्या, खुद पुलिस को दी सूचना

मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र के अग्हेड़ा गांव में शनिवार को 7 महीने की गर्भवती पत्नी की बेरहमी से हत्या कर सनसनी फैला दी गई। आरोपी पति रविशंकर जाटव (28) ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर पत्नी सपना (25) की जान ले ली और फिर खुद पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर मर्डर की सूचना दी। आरोपी ने पुलिस से कहा, “मैंने अपनी पत्नी को मार डाला है, लाश घर में है, आकर उठा लीजिए।” पुलिस मौके पर पहुंची तो रविशंकर कमरे में शव के पास बैठा मिला।
पुलिस ने बताया कि सपना के पेट, चेहरे और सिर पर चाकू से कई वार किए गए थे। पूरा शरीर खून से लथपथ था। शादी इसी साल 23 जनवरी को हुई थी और दोनों पति-पत्नी का वैवाहिक जीवन मुश्किल से 8 महीने ही चला। वारदात के बाद मोहल्ले वालों को भी घटना की जानकारी पुलिस पहुंचने के बाद ही हुई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सपना 26 जुलाई को तीज के मौके पर अपनी बहन सरिता और जीजा मुन्ना के घर अग्हेड़ा आयी थी। मूल रूप से वह हापुड़ अड्डा स्थित चनार दरवाजा की रहने वाली थी। सपना के माता-पिता की मौत 18 साल पहले ही हो गई थी। तब से वह बहन-जीजा के साथ रह रही थी और मुन्ना ने ही उसे बेटी की तरह पाल-पोसकर बड़ा किया था। शादी भी जीजा मुन्ना ने ही कराई थी।
शनिवार सुबह 7 बजे रविशंकर ने पहले मुन्ना को फोन कर पूछा कि वह घर पर होंगे या नहीं। मुन्ना ने बताया कि वह ड्यूटी पर रहेगा। इसके बाद रविशंकर ने सपना को फोन कर कहा कि उसने रात में बुरा सपना देखा है और वह मिलने आना चाहता है। सपना ने बताया कि बच्चे स्कूल जा चुके हैं और दीदी मोहल्ले में गयी हैं। रविशंकर सुबह 9 बजे बाइक से अग्हेड़ा गांव पहुंच गया।
घर दो मंजिला था और रवि फर्स्ट फ्लोर पर सपना के पास पहुंचा। वारदात के वक्त घर में कोई और मौजूद नहीं था। करीब दो घंटे बाद 11 बजे उसने पुलिस को कॉल कर हत्या की जानकारी दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। उसे तोड़कर अंदर घुसी पुलिस ने आरोपी को शव के पास बैठे पाया। शव के पास खून से सना चाकू पड़ा था।
वारदात की जानकारी पड़ोसियों ने मुन्ना को फोन कर दी। जब वे पहुंचे तो सपना की लाश देखकर सन्न रह गए। मुन्ना ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि रविशंकर ऐसा भी कर सकता है। सपना को उन्होंने बचपन से बेटी की तरह पाला था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस इस हत्याकांड की जांच अफेयर या शक की आशंका के एंगल से कर रही है, हालांकि हत्या का असली कारण अभी सामने नहीं आया है।