वाराणसी
पति की बरसी पर गरीबो को कंबल बांटकर मनाया गया
पिंडरा| वाराणसी स्थानिय तहसील पिंडरा क्षेत्र के कैथौली गांव में एक समाजसेवी व पेशे से डॉक्टर मुकेश गौड़ जो हमेशा गरीबों की मदद करते थे। उनके असमय मौत हो जाने के बाद प्रथम बरसी पर पत्नी अलका गौड़ ने अपने होनहार बच्चों व देवरों के साथ मिलकर यह निर्णय लिया कि बरसी पर हम गरीबों की सेवा कर बनाएंगे । पति डॉ मुकेश की याद को याद करते हुए प्रथम बरसी पर सैकड़ों गरीबों को एक कंबल व खाने का पैकेट देकर बरसी मनाई इस मौके पर पुत्र सौरभ गौड़,डा०शुभम् गौड़,पुत्री डा०सुरभि गौड़,भाई सुधीर गौड़, शुभम त्रिपाठी, वैभव गुप्ता, वैभव सिंह, हॉर्स विमल ,पप्पू गिरी, अनिल चौबे, त्रिभुवन दुबे ,विकास दुबे, महेंद्र पटेल ,बसंत यादव ,कृष्ण कांत वर्मा ,दिव्यांशु, वैभव केसरी, शिशिर सिंह, शास्वत, व सृष्टि गौड़ सहित सहित गांव के सम्मानित लोग मौजूद रहे।