वाराणसी
पतंजलि योग पीठ के नाम पर लाखों की ठगी

5 बार में किये लाखों रुपये ट्रांसफर
वाराणसी में पतंजलि योग पीठ के नाम पर 2.21 लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। साइबर अपराधियों ने फर्जी वेबसाइट के माध्यम से पीड़ित को जाल में फंसाकर प्री-बुकिंग के नाम पर पैसा हड़प लिया। इस संबंध में भुक्तभोगी संजीव खेमका ने भेलूपुर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने आईटी एक्ट की धाराओं 66C और 66D के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फर्जी वेबसाइट से की ठगी
गुरुधाम कॉलोनी, भेलूपुर निवासी संजीव खेमका ने बताया कि वे गूगल पर पतंजलि योग पीठ की जानकारी खोज रहे थे, तभी उन्हें एक वेबसाइट मिली। इस वेबसाइट पर दिए गए नंबर पर कॉल करने पर व्यक्ति ने खुद को कंपनी का प्रतिनिधि बताया और ऑनलाइन भुगतान की मांग की।
5 बार में किए 2.21 लाख रुपए ट्रांसफर
साइबर अपराधियों के झांसे में आकर संजीव खेमका ने 7 मार्च को 5 बार में कुल 2.21 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।
1. 50,000/- (HDFC Bank से Paytm खाते में)
2. 50,000/- (NEFT के माध्यम से)
3. 21,000/- (HDFC Bank से Paytm खाते में)
4. 50,000/- (नारायण कोठी प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से)
5. 50,000/- (प्रीति खेमका के खाते से NEFT द्वारा)
भेलूपुर थाना प्रभारी गोपाल जी कुशवाहा ने बताया कि मामले में साइबर अपराध शाखा को भी सूचित कर दिया गया है। पुलिस ठगों की पहचान के लिए बैंक ट्रांजैक्शन और फर्जी वेबसाइट की जांच कर रही है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान वेबसाइट या कॉल पर बैंक डिटेल साझा न करें। यदि आपको कोई संदिग्ध लेन-देन दिखाई दे, तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं।