गोरखपुर
पढ़ने निकलीं दो सगी बहनें रहस्यमय तरीके से लापता, परिजनों में कोहराम
गोरखपुर में दो सगी नाबालिग बहनों के लापता होने की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। दोनों बहनें रोज की तरह पढ़ने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने जब काफी तलाश की और कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना के बाद से स्थानीय लोगों में दहशत और चिंता का माहौल है। मोहल्ले के लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चला रही हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोनों बच्चियों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
Continue Reading
