अपराध
पच्चीस हजार रूपया का ईनामिया अपराधी रामनगर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार
वाराणसी: अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त कमिश्ररेट वाराणसी के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली के क्रम में प्र0नि0 श्री भरत उपाध्याय, उ0नि0 अजीत प्रताप यादव, हे0का0 अमित कुमार राय का प्रदीप कुमार, का० गौरव भारती, का0 अजय कुमार के मुखबिर के सूचना के आधार पर अभियुक्त शत्रुधन गोंड पुत्र स्व0 बांके लाल गोंड निवासी ग्राम जलालीपट्टी नई बस्ती भुल्लनपुर थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी को साहित्यनाका के पास से उसके अपराध से बोध कराते हुए हिरासत पुलिस में लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Continue Reading
