गाजीपुर
पचोतर नेशनल इंटर कॉलेज प्रबंध समिति का चुनाव संपन्न

मरदह (गाजीपुर)। मरदह पचोतर के प्रतिष्ठित पचोतर नेशनल इंटर कॉलेज प्रबंध समिति का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को संपन्न हुआ। इसमें प्रदीप कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय योगेश चंद्र सिंह प्रबंधक, जयप्रकाश सिंह अध्यक्ष, सुधाकर पाण्डेय उपाध्यक्ष और स्वामीनाथ सिंह उपप्रबंधक के पद पर निर्वाचित हुए।
कड़े मुकाबले में प्रदीप कुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लालजी सिंह को पराजित किया। प्रदीप सिंह पूर्व में प्रबंधक रहे स्वर्गीय योगेश चंद्र सिंह के पुत्र हैं, जो बड़े ही मिलनसार तथा मृदुल स्वभाव के हैं।
प्रदीप सिंह ने कहा कि पिताजी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसको इमानदारी से निभाने का प्रयास करूंगा। यह विद्यालय पूरे क्षेत्र का मात्र इकलौता विद्यालय है जहाँ सभी संकाय संचालित होते हैं। मैं विद्यालय को उसके चरम उत्कर्ष तक ले जाने का प्रयास करूंगा।
सतीश सिंह ने सभी वोटरों तथा उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लल्लन सिंह, राजीव चतुर्वेदी, कैलाश चौबे, राजेन्द्र सिंह लहुरापुर, बैभव सिंह सहित हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे।