Connect with us

गाजीपुर

पचरासी पुलिस चौकी बदहाल,फरियादियों को नंदगंज थाने का सहारा

Published

on

भूमि आवंटन के अभाव में अधर में लटका पचरासी पुलिस चौकी निर्माण

गाजीपुर। जिले के नंदगंज थाना अंतर्गत पचरासी पुलिस चौकी, जो कुछ वर्ष पहले किराए के मकान में चलती थी, आज पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है। जयदेश संवाददाता पीयूष सिंह मयंक ने चौकी प्रभारी शिवपूजन राम से बात की तो उनका कहना था कि अत्यधिक गंदगी और अव्यवस्था के कारण फरियादियों से मुलाकात थाने पर ही हो जाती है। तकरीबन एक दर्जन से अधिक गांव पचरासी पुलिस चौकी के अंतर्गत आते हैं, जिसकी मॉनिटरिंग पहले पचरासी पुलिस चौकी से ही की जाती थी। सुदूर बसे गांवों की समस्याओं के लिए इस पुलिस चौकी की स्थापना आम लोगों के लिए सुविधाजनक थी, लेकिन वर्तमान समय में पचरासी पुलिस चौकी का कोई वजूद नहीं है। सारे काम नंदगंज थाने से ही किए जाते हैं।

नंदगंज एसएचओ बृजेश कुमार गुप्ता ने जयदेश दैनिक समाचार संवाददाता पीयूष सिंह मयंक को बताया कि शासन से भूमि आवंटन के विषय में कोई बात नहीं हुई है। जैसे ही भूमि आवंटित होती है, वैसे ही पुलिस चौकी का निर्माण नए सिरे से कराया जाएगा। वैसे भी फरियादियों को अधिक दूरी तय करके नंदगंज थाने पर आना पड़ता है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की भूमिका भी चौकी निर्माण में महत्वपूर्ण हो जाती है। यदि उच्च अधिकारियों के संज्ञान में पुलिस चौकी निर्माण की कोई भावी योजना है, तो उसे तत्काल प्रभाव से लागू करवा देना चाहिए। क्योंकि आम लोगों को निर्माण नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चौकी निर्माण से असामाजिक तत्वों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के मन में कानून का डर हावी रहता है। वैसे भी कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए और अपराधियों पर पैनी नजर रखने के लिए पुलिस चौकी निर्माण की जरूरत है। ऐसी मांग ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले आम लोगों की है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa