वाराणसी
पंडित छन्नूलाल मिश्र के स्वास्थ्य को लेकर बीएचयू ने जारी किया बुलेटिन

वाराणसी। पद्म विभूषण से सम्मानित शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र को 13 सितंबर 2025 को गंभीर स्थिति में सर सुंदरलाल अस्पताल, काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। सोमवार की शाम बीएचयू प्रशासन की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि उनकी स्थिति में सुधार के संकेत मिले हैं।
पंडित मिश्र लंबे समय से कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। उन्हें टाइप-2 डायबिटीज मेलिटस, हाइपरटेंशन, ऑस्टियोआर्थराइटिस और बेनाइन प्रोस्टेटिक हाइपरप्लासिया (बीपीएच) की समस्या है। भर्ती के दौरान उनकी सेहत और बिगड़ गई थी। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, बिस्तर पर पड़े रहने से उनके शरीर पर घाव हो गए थे, जो आगे चलकर सेप्टीसीमिया से जटिल हो गए।
वर्तमान में चिकित्सकों ने उन्हें एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (एआरडीएस) और डीप वेन थ्रोम्बोसिस (डीवीटी) से भी ग्रसित बताया है। डॉक्टरों की विशेष टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है और उपचार जारी है।