वाराणसी
पंडित कमलापति त्रिपाठी पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित निर्भीक युवा पत्रकार पवन जायसवाल की असामयिक मृत्यु पर शोक

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी| मिर्जापुर में नमक रोटी प्रकरण का खुलासा करने वाले ,, कमलापति त्रिपाठी पत्रकारिता सम्मान से पुरस्कृत निर्भीक युवा पत्रकार *पवन जायसवाल के असामयिक निधन पर पंडित कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन ने गहरा शोक प्रकट किया है ।
फाउंडेशन के ईंगलिसियालाईन कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के माध्यम से स्वर्गीय पवन जायसवाल को श्रध्दा सुमन अर्पित करते हुये कहा गया कि स्वर्गीय पवन जायसवाल आज के चुनौतीपूर्ण समय में जब सवाल उठाने और सच को सामने लाने पर सरकार और शासन प्रशासन का कोपभाजन बनना पड़ता है उसकी परवाह न करते हुये मिर्जापुर के प्राईमरी विद्यालयों मे* मिड डे मील *की जो सच्चाई (बच्चों को नमक रोटी परोसने की ) बताने और दिखाने का साहस किया था, जिसके लिये उन्हें जेल तक जाना पड़ा था, फिर भी इस साहसी पत्रकार का सच के चलने का सफर जारी रहा। पर नियति का खेल देखिये जिसे सरकारी और उसकी मशीनरी नहीं डरा सकी उसे कैंसर जैसी बीमारी ने हरा दिया और युवा काल में ही इस होनहार कलम के सिपाही को असमय ही चिरनिद्रा में सोने को विवश होना पड़ा । हम सब इस युवा पत्रकार के प्रति श्रध्दान्जलि अर्पित सकते हुये शोक सन्तप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं ।
ज्ञात रहे कि दो वर्ष पूर्व स्वर्गीय पवन जायसवाल को पंडित कमलापति त्रिपाठी पत्रिकारिता सम्मान प्रदान किया गया था ।
स्वर्गीय पवन को श्रध्दान्जलि अर्पित करने वालों में फाउंडेशन के अध्यक्ष माननीय राजेशपति त्रिपाठी , पूर्व विधायक श्री ललितेशपति त्रिपाठी सहित सर्वश्री विजय शंकर पान्डेय, राधेश्याम सिंह बैजनाथ सिंह , आनन्द सिंह, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, डाक्टर प्रेमशंकर पान्डेय , आनन्द मिश्रा, ब्रह्मदेव मिश्रा, मनोज चौबे , दयाशंकर पान्डेय, कमलाकान्त पान्डेय, पुनीत मिश्रा, वैभव त्रिपाठी, राजेन्द्र सिंह मोहम्मद अरशद, अशोक कुमार पान्डेय, निशांत ओझा, महेन्द्र चौहान, युवराज पान्डेय , महेन्द्र चौहान संजय तिवारी, पिन्टू शेख आदि प्रमुख रहे ।