वाराणसी
पंजीकृत चिकित्सा प्रतिष्ठानों में ही करायें उपचार-जिलाधिकारी
जिले में पंजीकृत चिकित्सा प्रतिष्ठानों की सूची पोर्टल पर होगी अपलोड- सीएमओ
वाराणसी । जिले में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम, पैथोलॉजी सेंटर पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसकेलिए पंजीकृत चिकित्सा प्रतिष्ठानों की सूची तैयार की गयी है। जिलाधिकारी के निर्देश पर इस सूची को पोर्टल पर भी अपलोड करने की भी तैयारी है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वे राजकीय चिकित्सालयों अथवा पंजीकृत चिकित्सा प्रतिष्ठानों में ही अपना उपचार कराये ताकि उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। जिलाधिकारी ने चेतावनी भी दी है कि यदि कोई चिकित्सा प्रतिष्ठान बगैर पंजीकरण के उपचार करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि नागरिकों को आवश्यक चिकित्सा सुविधा पंजीकृत व योग्य चिकित्सकों से मिले इसके लिए पंजीकृत चिकित्सा प्रतिष्ठानों की सूची तैयार की गई है। इस सूची को वाराणसी डॉट एनआईसी डॉट इन पोर्टल पर भी अपलोड किया जा रहा है। इसमें पंजीकृत चिकित्सा प्रतिष्ठानों का पूरा विवरण उनके क्षेत्र व नाम के साथ देखा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 563 चिकित्सा प्रतिष्ठान पंजीकृत है। इनमें शहरी क्षेत्र में 414 और ग्रामीण क्षेत्र में 159 चिकित्सा प्रतिष्ठान शामिल है।