Connect with us

मऊ

न्यू रोज कॉन्वेंट स्कूल में प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान

Published

on

दोहरीघाट (मऊ)। गोठा बाजार स्थित न्यू रोज कॉन्वेंट स्कूल में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के होनहार छात्रों को सम्मानित किया गया। शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर उनकी मेहनत और लगन की सराहना की गई।

सभी कक्षाओं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले आयुष शर्मा, रौनक सिंह, सचिन मौर्य, अंजली मौर्य, काव्या पाल, पीयूष प्रजापति, सोनी विश्वकर्मा, अंशिका गुप्ता, श्वेता प्रजापति, नैतिक जायसवाल, रोहित चौहान, हिमांशु यादव, अमन गुप्ता, भोला चौधरी, नंदिनी गुप्ता, ऋचा वर्मा, अनमोल गौतम, अंश राय, रितेश गुप्ता, ईशनी शर्मा, रितिका राय, आयुष चौहान, शिवांश समेत अन्य विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।विद्यालय के प्रबंधक अविनाश शर्मा ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान उनकी मेहनत का प्रतीक है और इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

उन्होंने विद्यार्थियों को और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की टॉपर छात्रा श्वेता प्रजापति ने अपने अनुभव साझा किए और विद्यालय परिवार को उनके मार्गदर्शन व सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना की और छात्रों की सफलता पर हर्ष जताया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य राम सिंह, दीक्षिका उपाध्याय, शिव कुमार गुप्ता, आरती गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa