Uncategorized
नौसेमर गांव में स्वास्थ्य शिविर, 152 मरीजों का हुआ इलाज
मऊ। कोपागंज ब्लॉक के नौसेमर ग्राम पंचायत में अमरवाणी पुनर्वास केंद्र ताजोपुर मऊ और रोटरी क्लब मऊ के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 152 मरीजों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाएं वितरित की गईं।
शिविर का उद्घाटन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मऊ के अध्यक्ष डॉ. एस. सी. तिवारी ने किया। इस मौके पर डॉ. सतीश चंद्र तिवारी, साई हॉस्पिटल के डॉ. अजीत सिंह तथा दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. असगर अली सिद्दीकी ने मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श और इलाज दिया।
शिविर के दौरान डॉ. अजीत सिंह ने बच्चों की नियमित स्वास्थ्य देखभाल को लेकर लोगों को जागरूक किया, जबकि डॉ. एस. सी. तिवारी ने दैनिक स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों की जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना क्लब का प्रमुख दायित्व है और यह शिविर उसी दिशा में एक सार्थक प्रयास है।
इस आयोजन में फादर प्रेम (डायोसिस ऑफ वाराणसी), राजेश सिंह यादव, जयप्रकाश, मुन्नू, विजय कृष्ण यादव, राजेश गिरी, पवन, अनीता व आरती ने सहयोग किया। साथ ही कोपागंज सीएससी से सीपीएम नीलम चौहान की उपस्थिति भी रही।
