वाराणसी
नौकरी मांगने आये युवक ने कोरियर कंपनी मैनेजर को मारी गोली

वाराणसी। चितईपुर के सुसवाही इलाके में मंगलवार की शाम एक युवक ने कोरियर कंपनी के मैनेजर को ऑफिस में घुसकर गोली मार दी। गोली मैनेजर के चेहरे पर लगी, जिससे वह लहूलुहान हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, जबकि हमलावर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, हमलावर की तस्वीर घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उसकी पहचान कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि “सीसी फुटेज के आधार पर आरोपी की शिनाख्त कराई जा रही है। घायल का इलाज चल रहा है। सिटी स्कैन से स्पष्ट होगा कि गोली कहां तक लगी, फिलहाल चिकित्सकों के अनुसार नाक पर गोली लगते हुए निकल गई होगी। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।”
सुबह नौकरी मांगने आया था युवक
पुलिस के अनुसार, रोहतास बिहार निवासी विकास तिवारी चितईपुर क्षेत्र में किराए पर रहते हैं और प्रज्ञा नगर कालोनी स्थित एक कोरियर कंपनी में मैनेजर हैं। मंगलवार की रात वह अपने गोदाम पर कर्मचारियों को डिलीवरी सौंपने और अगली सूची तैयार करने में व्यस्त थे। इसी दौरान करीब 25 वर्षीय युवक वहां पहुंचा और नौकरी मांगने लगा। विकास ने वैकेंसी न होने की बात कहकर ऑनलाइन अप्लाई करने को कहा और कल आने की सलाह दी। इस पर युवक लौट गया।
दो घंटे बाद लौटकर किया फायर
बताया गया कि युवक दो घंटे बाद फिर गोदाम पहुंचा। उस समय विकास अकेले थे। युवक को बार-बार आते देख उन्होंने नाराजगी जताई। इसी पर युवक भड़क गया और कमर से तमंचा निकालकर विकास पर तान दिया। बचाव का प्रयास करने के दौरान युवक ने गोली चला दी, जो विकास की नाक और चेहरे पर लगी। उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने तुरंत उन्हें ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया।
घटनास्थल पर पहुंचे एसीपी गौरव कुमार, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी की पहचान का प्रयास शुरू कर दिया है।