गाजीपुर
नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान में लापरवाही

भांवरकोल (गाजीपुर)। उत्तर प्रदेश सरकार यातायात नियमों को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए गंभीर और सख्त कदम उठा रही है। पूरे प्रदेश में 1 से 30 सितंबर तक नो हेलमेट नो फ्यूल के तहत विशेष सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसके बावजूद देखा जा रहा है कि न तो फ्यूल स्टेशन नियमों का पालन कर रहे हैं और न ही बाइक चालक। सरकार का यह अभियान फिलहाल असफल होने के कगार पर दिखाई दे रहा है।
जनपद स्तर पर सभी संबंधित विभाग नागरिक सुरक्षा के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए प्रयासरत हैं। इस अभियान में पुलिस, राजस्व/जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के अधिकारियों को प्रवर्तन की मुख्य जिम्मेदारी दी गई है। योगी सरकार ने नागरिकों से भी सहयोग की अपेक्षा की है, ताकि यह पहल पूरी तरह विधि सम्मत और कल्याणकारी साबित हो।
अधिनियम, 1988 की धारा 129 के अनुसार दो-पहिया वाहन चालक और पिलियन के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है। बावजूद इसके कई वाहन चालक बिना हेलमेट सड़क पर फर्राटा भर रहे हैं और फ्यूल स्टेशन भी नियमों का पालन करने में लापरवाह दिखाई दे रहे हैं।
प्रवर्तन एजेंसियां अभियान को सफल बनाने के लिए प्रचार और निगरानी में पूरी तरह जुटी हुई हैं, लेकिन चालक और फ्यूल स्टेशन नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार को और गंभीर और सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।