गाजीपुर
नोनहरा पुलिस ने कई धाराओं में वांछित छह अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नोनहरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली। मंगलवार को उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव अपनी टीम के साथ चेकिंग अभियान पर थे। इस दौरान थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 228/2025 धारा 191(2)/191(3)/190/299/115(2)/352/351(3)/127(2)/110 व 7 CLA Act से संबंधित छह अभियुक्तों को ग्राम रसूलपुर हबीबुल्लाह से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में मो0 वैश पुत्र मो0 अब्दुल्ला (28), अकबर अली पुत्र रहमत अली (23), मोहसीन रज्जा पुत्र मो0 अब्दुल्ला (21), दानिश अंसारी पुत्र रियाजुद्दीन (20), खुर्शीद पुत्र जौवाद (40) सभी निवासी ग्राम रसूलपुर हबीबुल्लाह थाना नोनहरा तथा बरकत अली पुत्र शौकत अली (22) निवासी ग्राम चौकिया थाना सदर कोतवाली गाजीपुर हालपता रसूलपुर हबीबुल्लाह थाना नोनहरा शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार सभी अभियुक्तों के विरुद्ध पहले से मुकदमा संख्या 228/2025 विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज है। फिलहाल गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।