गाजीपुर
नोनहरा पुलिस के हत्थे चढ़े तीन गांजा तस्कर
गाजीपुर। नोनहरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। मंगलवार को ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर की गई सघन चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार करते हुए 13.400 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत लगभग 3.50 लाख रुपये बताई जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय तथा उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव अपनी टीम के साथ क्षेत्र भ्रमण एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान रसूलपुर हबीबुल्लाह अंडरपास के ऊपर मुहम्मदाबाद की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल (संख्या BR03AJ6503) को रोकने का प्रयास किया गया।
पुलिस को देखते ही चालक ने पीछे मुड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन मोटरसाइकिल पर तीन लोग होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर बंद हो गया। शक के आधार पर पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल सवार तीनों व्यक्तियों को मौके पर पकड़ लिया। तलाशी में तीनों के पास से अलग-अलग बैग और बोरी में कुल 13.400 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।
तीनों आरोपियों को अवैध गांजा सहित हिरासत में लेकर थाना नोनहरा में मु0अ0सं0 353/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम विकाश गोस्वामी, श्याम बिहारी यादव और सुनील उर्फ पिंटू गिरी है। वहीं, गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय, उ.नि. अजय कुमार यादव शामिल रहें।
