गाजीपुर
नोनहरा कांड : मृतक के परिजनों संग एमएलसी ने सीएम योगी से की न्याय की मांग

गाजीपुर। नोनहरा कांड में मृतक सीताराम उपाध्याय के परिवार के लोग सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। इस अवसर पर एमएलसी विशाल सिंह चंचल भी उनके साथ मौजूद रहे।
मृतक के पिता गिरजा उपाध्याय और भाई शशिकांत उपाध्याय ने सीएम को पूरे घटनाक्रम के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान सीएम योगी ने परिजनों की बातें ध्यानपूर्वक सुनी और भरोसा दिलाया कि उन्हें पूरे न्याय दिलाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले की जांच एसआईटी और मजिस्ट्रेटियल जांच के तहत चल रही है। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही परिजनों की जीविकोपार्जन के लिए नौकरी की व्यवस्था और अन्य सहायता के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
Continue Reading