Connect with us

गाजीपुर

नैसारा गांव में लाखों की चोरी, ग्रामीणों में दहशत

Published

on

गाजीपुर। जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के नैसारा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर में धावा बोलकर लाखों के आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नैसारा गांव निवासी रामजी यादव के मकान में चोरों ने छत के रास्ते प्रवेश किया और सीढ़ी के सहारे कमरे में घुसकर मेज पर रखा सूटकेस उठा ले गए। चोरों ने सूटकेस को गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर कुंवरपुर स्थित मोरी माई मंदिर के पास ले जाकर तोड़ा और उसमें रखे 10 हजार रुपये नगद तथा सोने की चेन सहित लाखों रुपये के आभूषण चुरा लिए। घटना के बाद चोर सूटकेस वहीं छोड़कर फरार हो गए।

परिवारजनों को सुबह चोरी की जानकारी हुई। आसपास तलाश करने पर सूचना मिली कि मंदिर के पास एक सूटकेस पड़ा है, जिसमें कागजात बिखरे हुए हैं। घटना की सूचना 112 नंबर पर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।

उल्लेखनीय है कि 21 अप्रैल की रात को भी नैसारा गांव में चार घरों में चोरी की घटनाएं हुई थीं। चोरों ने मनोज कुमार यादव के मकान से 5 हजार रुपये नगद व जेवरात, अम्बिका यादव के घर से 46 हजार रुपये तथा जेवरात, सवरु यादव के मकान से 50 हजार रुपये नगद और लौटन विश्वकर्मा के घर से 45 हजार रुपये नगद व आभूषण चुरा लिए थे।

Advertisement

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa