गाजीपुर
नेहरू स्टेडियम में सम्पन्न हुआ जूनियर बालिकाओं का खो-खो प्रतियोगिता

गाजीपुर। पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी के अवसर पर मिशन शक्ति के अंतर्गत नेहरू स्टेडियम, गोराबाजार, गाजीपुर में जूनियर बालिकाओं की खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री दिलीप कुमार के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। पहला सेमीफाइनल मैच नेहरू स्टेडियम ए गाजीपुर और रामपुर माझा के बीच खेला गया, जिसमें नेहरू स्टेडियम ए ने 13 अंक बनाकर रामपुर माझा को 3 अंकों से हराया। दूसरा सेमीफाइनल बी.एस.डी. पब्लिक स्कूल, रेवतीपुर और नेहरू स्टेडियम बी के बीच खेला गया, जिसमें बी.एस.डी. पब्लिक स्कूल ने 12 अंक बनाकर नेहरू स्टेडियम बी को 8 अंकों से पराजित किया।
फाइनल मुकाबला नेहरू स्टेडियम ए और बी.एस.डी. पब्लिक स्कूल, रेवतीपुर के बीच हुआ, जिसमें नेहरू स्टेडियम ए ने 8 अंक बनाकर 5 अंकों से विजयी रही।
प्रतियोगिता का संचालन खो-खो प्रशिक्षक राधेश्याम सिंह यादव ने किया। आफिशियल्स में शिवानी राय, अंशु राय, पिन्टु यादव, अभिषेक पाल, विनोद यादव, सुनील यादव, बन्दना, अजित यादव, रागिनी और सौरभ राय शामिल रहे। कार्यक्रम में सावित्री कुशवाहा, पुनम, विनोद कुमार जायसवाल, विजय, बृजेश कुमार, योगेंद्र सिंह, मु. मोईन एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
अंत में क्रीड़ाधिकारी अरविंद यादव ने सभी उपस्थित अतिथियों, खिलाड़ियों एवं आयोजकों को आभार व्यक्त किया।