गाजीपुर
नेहरू स्टेडियम में एथलेटिक्स और जिमनास्टिक प्रतियोगिता संपन्न

150 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, विजेताओं को किया गया सम्मानित
गाजीपुर। भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में शनिवार को नेहरू स्टेडियम, गोराबाजार गाजीपुर में जूनियर बालक/बालिकाओं की एथलेटिक्स और जिमनास्टिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अंशुल मौर्य ने किया, जबकि पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री दिलीप कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान क्रीड़ाधिकारी अरविंद यादव ने मुख्य अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया।
जिमनास्टिक प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के 110 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जबकि एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कुल 176 बालक-बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक अश्वनी राय, राधेश्याम सिंह यादव, विनोद कुमार जायसवाल, प्रदीप राय, प्रेमचंद यादव, विजय, मोहम्मद मोइन, योगेंद्र कुमार, संगीता यादव, श्रीमती अनामिका, अंकिता राय, सावित्री कुशवाहा, और जुगनू वारिसी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में क्रीड़ाधिकारी अरविंद यादव ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया।