पूर्वांचल
नेशनल हाईवे पर गड्ढा बना राहगीरों की मुसीबत का सबब

वीर अब्दुल हमीद चौराहे पर नेशनल हाईवे पर वर्षों से बने गड्ढे का अबतक नहीं हुआ निर्माण
गाजीपुर। जनपद के दुल्लहपुर के जलालाबाद में वीर अब्दुल हमीद चौराहे पर नेशनल हाईवे पर वर्षों से गड्ढा बना हुआ है। जहां पर हमेशा पानी भरा रहता है। जिससे राहगीरों को आने-जाने में लगातार समस्याएं बनी रहती हैं और स्कूली छात्र-छात्राएं भी गिर करके उसमें चोटिल होते रहते हैं। अगल-बगल के दुकानदार भी दुकानदारी अच्छे से दुकानदारी नहीं कर पाते हैं।
सरकार से लगातार क्षेत्र की जनता की मांग रही है की इस गड्ढे को भरकर के इसको पूरी तरीके से कंप्लीट निर्माण करवाया जाए। लेकिन सिर्फ आश्वासन के सिवा अभी तक इस चौराहे पर कुछ नहीं हो पाया है। जिसे देखते हुए कांग्रेस के सह प्रदेश सचिव, जिला पंचायत प्रत्याशी जावेद आलम उर्फ जिम्मी ने अपने कार्यकर्ताओं और सहयोगियों के साथ इस पानी भरे गड्ढे में हाथ और गले में सरकार विरोधी नारे के तख्ती लिए हुए सरकार मुर्दाबाद, जतिन प्रसाद मुरादाबाद के नारे लगाते हुए गड्ढे में बैठकर के सरकार से मांग की इस गड्ढे को जल्द से जल्द भरा जाए और इसका निर्माण करवाया जाए।

लगभग एक घंटे बैठे रहने के बाद दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष केपी सिंह को उन्होंने गाजीपुर जिला अधिकारी के नाम अपनी मांग पत्र सौंपकर इस गढ्ढे को भरने की मांग की।जावेद आलम उर्फ जिमी जिला पंचायत प्रत्याशी लगातार अपने देश अपने समाज अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को लेकर के चिंतित रहते हैं और लगातार सरकार की कोई भी गलत नीतियों का विरोध करने के लिए तैयार रहते हैं। चाहे इन पर मुकदमा हो या दंड खान की बात हो या दिल्ली जाने की बात हो लखनऊ जाने की बात हो और समय पर अपने समाज की आवाज उठाने के लिए काफी जुझारू संघर्षशील रहते है।
कांग्रेस प्रदेश सचिव जावेद आलम उर्फ जिम्मी जिला पंचायत प्रत्याशी,तिवारी जिला महासचिव युवा कांग्रेस, राममिलन चौहान विधानसभा अध्यक्ष जखनिया, जयप्रकाश कनौजिया, इमरान ,आरिफ ,गोलू, हिमांशु, सैनी, नीरज भारद्वाज,आकाश, सुफियान, आशीष, लड्डन समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।